इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं के लि जन जागरूक कैंप का आयोजन

कानपुर- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलब्ध में आईएमए कानपुर में महिलाओं के लिए एक जन जागरूकता एवं हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में पत्रकार भवन परेड कानपुर में किया गया इस पत्रकार वार्ता में डॉरीता मित्तल अध्यक्ष Indian Medical Association, Kanpur Branch आईएमए कानपुर, डॉक्टर किरण पांडे गिरावट चेयर पर्सन वूमेंस डॉक्टर विंग, गौरव Press Conference दुबे सचिव आईएमए कानपुर, डॉक्टर बी०सी० रस्तोगी चेयरपर्सन कम्युनिटी सब कमेटी, डॉ अर्चना भदौरिया चेयरपर्सन मल्टी स्पेशलिस्ट ओपीडी, डॉक्टर दिनेश सिंह सचान वित्त सचिव आईएमए कानपुर ने संबोधित कियाइसका मुख्य कारण है बीमारी का देश पता चलना क्योंकि हमारी महिलाएं अज्ञानतावश या शर्म के कारण या अशिक्षित होने की वजह से डॉक्टर के पास जल्दी नहीं पहुंचती इसके बाद अगर पता भी चलता है तो नीम हकीम के इलाज में फंस कर रह जाती हैं दूसरी महिलाओं में होने वाला कैंसर बच्चेदानी के मुंह पर होने वाला है यह कैंसर की धीमी गति से बढ़ता है जख्म होने के बाद कैंसर बनने में लगभग 10 वर्ष लग जाते हैं अगर नियमित जांच कराएं तो इस कैंसर से पूर्ण रूप से बचा जा सकता है महीने में स्तन का सेल्फ एजामिनेशन और 45 साल की आयु के बाद एक साल में डॉक्टर से जांच अवश्य करवानी चाहिए जिससे दोनों कैंसर से बचा जा सकता है और पकड़ा जा सकता है और इनका इलाज सही समय पर हो सकता है और इससे बचा जा सकता है होली त्यौहार को सकुशल