होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया जाय:सीएम

गोरखपुर - कालिदास मार्ग सरकारी आवास से सीएम योगी आदित्यनाथ अपने उच्च अधिकारियों मुख्य सचिव प्रमुख सचिव गृह डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को लेकर होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में एडीजी जोन दावा शेरपा डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर मोडक राजेश डी राव मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता सहित जनपद के आला अधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं साथ में ही सीएम योगी ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए सबक सिखाने का कार्य किया जाए क्योंकि त्योहारों में खलल डालने वाले किसी भी हालत में बक्से न जाएं। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सीएए को ले कर होली उपद्रव कर सकते हैं उनसे निपटने के तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।